नीमच - संसद के सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी अमर्यादित है और इसके बाद से देशभर में गृहमंत्री के विरूद्ध गहन आक्रोश देखा जा रहा है। जगह जगह गृहमंत्री अमित शाह का विरोध हो रहा है। कॉंग्रेस द्वारा प्रदर्शन कर पूतला फूंका जा रहा है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप गृहमं़त्री को पद मुक्त करने की मांग की जा रही है।
शहर ब्लॉक कॉंग्रेस नीमच शहर के अध्यक्षद्वय राकेश अहीर व मोनू लोक्स के नेतृत्व में गुरूवार को शाम को कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना को सौंपा गया। जिसमें लिखा गया कि देश के सर्वाेच्च संसद के सदन में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के खिलाफ सदन में जो अपमानजनक टिप्पणी की गई है वह निंदनीय है और लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय है। इस कृत्य की कॉंग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है, शहर ब्लाक कॉंग्रेस नीमच गृहमंत्री के बयान की निदंा करते हुए उन्हें देश से माफी मांगने की मांग करती है। और राष्ट्रपति महोदया से मांग करती है कि गृहमंत्री को उनके पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है अतः उन्हें तत्काल पद मुक्त किया जाए।
इस दौरान कांग्रेस पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, तरुण बाहेती, ब्लॉक अध्यक्ष एक राकेश अहीर,ब्लॉक अध्यक्षद्वय मोनू लॉक्स, जिला युवा कॉंग्रेस उपाध्यक्ष वैभव अहीर, योगेश प्रजापति,गजेंद्र यादव,मधु बंसल, बृजेश मित्तल, ब्रजेश सक्सेना, पार्षद भारतसिंह अहीर, जिला महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर,मीना कुरील,जावेद दुर्रानी, पार्षद हरगोविंद दीवान, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, हाजी बाबू सलीम, मनोहर अंब, शराफत हुसैन, इकबाल कुरैशी, राकेश सोनकर, जगदीश पुनर, मनोहर अम्ब,श्री राम शिवहरे, गौरव गोयल,नितेश यादव, हुसैन कारपेंटर इकराम पहलवान,रवि दीवान,इलियास कुरैशी, ओम शर्मा, मुकेश कालरा, अंकित अहीर,लोकेश यादव, मनीष कदम, बेबी मेहरा, विमल शर्मा, हिदायत उल्लाह खान, शराफत खान, मीना कुरील, मुकेश कालरा, ओम शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसजन मौजूद रहे।